बुग्गावाला मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण एवं परानतिय रक्षक दल द्वारा एथलीट प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रतिभागियों की संख्या 80 से 100 हो रही और ग्रुप अंदर 10 ,17 और ओपन कैटिगरी 50 मीटर 1500 शॉर्ट पुट कराया गया बालक बालिकाओं का जिसका रिजल्ट 1500 मीटर बालक वर्ग में मुकुल निशांत और अमित स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग 1500 मी जैनब वर्षा कनिका अंडर 10 में बालक वर्ग में 50 मीटर वर्ग में दीपांशु आदेश धीमान अंडर 10 बालिका वर्ग दिव्यांशी आस्था संजना ओपन शॉट पुट सौरभ कुमार विनय सौरभ ठाकुर जिसमें अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान बग्गा वाला सिर्फ कमलजीत सिंह बीडीसी बीडीसी मिथुन सिंह और अमरजीत सिंह और खेल प्रशिक्षक समीर को खेल प्रशिक्षक सुमित और ब्लॉक कमांडर केशव जी पीटीआई शोएब अली
Related Articles
शिव भक्तों को सड़क दुर्घटना में लगी चोट। मंगलौर पुलिस ने तुरंत उपचार के लिए भेजा।
शिव भक्तों को सड़क दुर्घटना में लगी चोट। मंगलौर पुलिस ने तुरंत उपचार के लिए भेजा। मंगलौर पुलिस को गुरुवार को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा मंगलोर में सड़क दुर्घटना हो गई तत्काल बिना देरी किए हुए सूचना चौकी प्रभारी मंगलौर को दी गई चौकी प्रभारी मंगलौर SI अकरम अहमद मय हमराही HC मनोज मीनान […]
रुड़की के ग्राम टोडा कल्याणपुर में डर का माहौल
संवाददाता सोमवीर सैनी रुड़की जी हां आपको बता दे ग्राम टोडा कल्याणपुर में अजीबो गरीब घटना घटित हुई है लेकिन कारण का अभी पता नहीं चल पाया है ग्राम वासियों का कहना है कि शायद हो सकता है गांव में रात के समय गुलदार आया हो और उसने चार बकरे और छह मुर्गों पर अपना […]
सोलानी नदी पर बने रपटे को लेकर निवर्तमान मेयर ने उठाए सवालिया निशान,कहा पहली ही बारिश में बह जाएगा ताश के पत्तों की तरह
रुड़की।सोलानी नदी पर बनाए गए रपटे को लेकर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल तथा चौधरी राजेंद्र सिंह एडवोकेट सहित स्थानीय लोगों ने इस पर सवालिया निशान खड़े किए हैं,जिनका कहना है कि अगले माह होने वाली बरसात की मार यह रपटा नहीं झेल पाएगा तथा लाखों रूपयों की लागत मिट्टी में मिल जाएगी।स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सचिन […]