रुड़की रामपुर रोड पर गोयल स्वीट्स प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन,आचार्य सेमवाल जी महाराज तथा गणमान्य जनों ने दी बधाई
संवाददाता सोमवीर सैनी
रुड़की।नगर के प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडारन में आज एक और नया नाम जुड़ गया है,जिसका विधिवत रूप से आज उद्घाटन किया गया।उद्घाटन अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि गोयल स्वीट्स के खुलने से रुड़की-रामपुर रोड वासियों को अब मिठाई खरीदने के लिए दूर नहीं भागना पड़ेगा।इस प्रतिष्ठान में उन्हें शुद्ध एवं गुणवत्ता से परिपूर्ण मिठाइयां उचित दामों पर उपलब्ध होगीं।उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालक व निवर्तमान मेयर गौरव गोयल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें तथा रुड़की नगर में मिष्ठान प्रतिष्ठान के क्षेत्र में अपना एवं प्रतिष्ठान का नाम रोशन करें।इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर वासियों एवं गणमान्य जनों द्वारा इस नए प्रतिष्ठान के खोले जाने पर उन्हें बधाई दी।