Uncategorized

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया द्वार का उद्घाटन

रिपोर्ट सुखदेव सिंह

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया द्वार का उद्घाटन

रविवार को बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम आत्मलपुर बोंगला में स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में बने द्वार का उद्घाटन किया गया।स्वर्गीय वेद प्रकाश नंबरदार की पुण्य स्मृति में बने द्वारा का उद्घाटन स्वामी यतीश्वरानंद ओर डॉ जयपाल सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।मौजूद लोगों ने स्वर्गीय वेद प्रकाश नंबरदार के जीवन से जुड़ी यादों को एक दूसरे से साझा किया। वेदप्रकाश नंबरदार आत्मलपुर बोंगला के पूर्व प्रधान व आर्य समाज बोंगला के संस्थापक सदस्यों में रहे है।उनकी स्मृति में उनके पुत्र डॉक्टर चंद्रशेखर पौत्र अभिषेक आर्य द्वारा विद्यालय के भव्य द्वार का निर्माण कराया गया हैं।इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आर्य समाज से युवाओं को जोड़ने की बात कही।उन्होंने कहा कि यदि आर्य समाज से आप अपने बच्चो को जोड़ते हो वो न केवल समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे बल्कि समाज मे फेल रहे नशे,मंशा आदि से भी दूर रहेंगे।जो युवा आर्य समाज से जुड़ता है उन्हें समाज उच्च नजर से देखता हैं।आज क्षेत्र में आसपास के कई गांवों में आर्य समाजे काम कर रही हैं।आप उनसे जुड़े ओर अपने बच्चो को वहां लेकर जाएं।आज ये संस्कार ही है अपने से बड़ो के प्रति सम्मान के जो में इस द्वार का उद्घाटन करने आया हूं।इस दौरान नंदलाल राणा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर राजेन्द्र सिंह चौहान,साधु चौहान, डॉक्टर प्रदीप सैनी,अनुजचौहान,बृजेश चौहान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *