बदमासो के हौसले बुलंद दिन दहाड़े खूंखार बदमाशों ने ज्वैलर्स शोरूम में मिर्ची स्प्रे डालकर,हथियारों के बल पर करोड़ों रुपए के आभूषण पर किया हाथ साफ हुए फरार
रिपोर्टर सोमवीर सैनी
हरिद्वार।आए दिन लगातार ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है,जहां पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाब हो रही है तो वहीं दूसरी ओर बदमाशों द्वारा लूट,हत्या,डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देकर रहे हैं।तो वही आज शहर के अतिव्यस्त क्षेत्र रानीपुर मोड़ के पास स्थित श्री बालाजी ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।वही ज्वैलर्स शोरूम में हुई लूट की घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया,सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। जिसमें रविवार को रविवार हरिद्वार के व्यवसायिक केंद्र कहे जाने वाले अतिव्यस्त इलाके रानीपुर मोड़ स्थित श्रीबालाजी ज्वैलर्स शोरूम पर दोपहर में (छः)हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और ज्वैलर्स के शोरूम से सोने चांदी के करोड़ों रुपए के आभूषण लूट कर फरार हो गए।जिसमें बताया जा रहा कि बदमाश दो से तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे।बदमाशों ने ज्वैलरी शोरूम में घुसते ही शोरूम मेे सभी स्टाफ को गन प्वाइंट पर ले लिया और पूरी फुर्ती से करोड़ों रुपए की डकैती मार कर फरार हो गए।बताया जा रहा कि बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की।वहीं दिनदहाड़े हुई लूट से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बाद भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा हो गई।वहीं पुलिस घटना के साक्ष्य एकत्र कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी गई।इससे पहले भी पूर्व में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर एक ज्वैलर्स(मोरा तारा)पर लूट हुई थी।जिसमें यह दूसरी घटना है जब बदमाशों ने अतिव्यस्त इलाके में दिनदहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम दिया है,वहीं घटना से आसपास के व्यापारी दहशत में है। करोड़ों रुपए की आभूषण की डकैती को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंम मचा हुआ है,लेकिन इस बीच एसएसपी ने डकैती का पर्दाफाश करने के लिए बदमाशों की धरपकड़ के लिए, विश्रृशनीय इंस्पटर को मैदान में उतारा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेद्र सिहं डोबाल ने ज्वालापुर कोतवाली इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में हुई करोड़ों रुपए की डकैती का खुलासा करने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी।