रिपोर्ट पहला सिंह
मारपीट क़र पैसे छीननेक का आरोप,
लकसर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा गांव के नारायण सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि विगत रात्रि करीब 9:30 बजे वह धान निराई की मजदूरी के पैसे देने के लिए मिंटू के घर गया था। वहां एक छोटी बच्ची के सिर में चोट लगी देख उसने पूछ लिया कि इस बच्ची को चोट कैसे लगी है। तभी वहां से निकल रहे गांव के ही युवक ने उसे मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहा कि तू बहुत बड़ा नेता बन रहा है, मैं तुझे अभी नेता बनाता हूं, कुछ ही देर में वह दो-तीन युवक ओपीन मिंटू और उसका साला आदि को साथ लेकर वही मौके पर आ गया तथा लाठी डंडों से उसके साथ जमकर मारपीट की और जाम पड़े एक लाख रूपये भी छीन लिए । इस दौरान मौके से जा रहे लोगों ने हमलावरों से बामुश्किल उसकी जान बचाई। जाते-जाते आरोपी गोली मारने की धमकी देते हुए चले गए,पुलिस उक्त मामले की भी जांच कर रही है।
.