सोहलपुर में मृतक वसीम के परिवार से मिलने पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार
रिपोर्ट अर्सलान अली
सोहलपुर में मृतक वसीम के परिवार से मिलने पहुंचे खानपुर विधायक उमेश कुमार उन्होंने कहा कि वसीम की पांच बहनों की जिम्मेदारी हर तरह से मेरी होगी इन बहनों का भाई चला गया आज से इनका भाई मैं हूं मैं सरकार से सीबीआई की जांच की अपील करता हूं वसीम के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए विधायक उमेश कुमार ने कहां पुलिस ने माधोपुर ग्रामीण के ऊपर जो फर्जी मुकदमे लगाए हैं उनको पुलिस वापस ले और मृतक वसीम के पोस्टमार्टम की एक्सपर्ट से दोबारा जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले वहीं विधायक उमेश कुमार ने मृतक वसीम के परिवार से मुलाकात कर हर तरह का परिजनों को आश्वासन व तसल्ली दी इस मौके पर रियासत प्रधान, जोशी कुमार ,रिंकू कुमार, वाजिद एडवोकेट, आदिल राणा, राव इमरान, राव कलाम, प्रेम सिंह चौहान, जुबेर काजमी, जुबेर अहमद, नौशाद प्रधान, साजिद अली, आमिस अली,शाद अली, आबाद अली, शौकीन मलिक, अर्चित कुमार, आदि लोग मौजूद रहे