आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में (हिमालय बचाओ अभियान) के अंतर्गत हिमालय बचाओ की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं और छात्र,छात्राओं को हिमालय बचाओ की शपथ दिलाई उन्होंने बताया कि आज हिमालय पर बढ़ते प्रदूषण की वजह से ग्लेशियर पिघल रहे हैं और पर्यावरण खराब हो रहा हे। उन्होंने कहा कि हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम हिमालय पर प्रदूषण नहीं करेंगे और हिमालय की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर विकास कुमार ,अमित चौहान, सतीश शास्त्री ,शाहिद अली, सुरेंद्र सिंह ,अरुणा यादव, अजय यादव, अनूपमा चौहान, अनीता चौहान, जिवेद्र तोमर, रक्षित कश्यप आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे
Related Articles
इकबालपुर नागल परियोजना किसानों के लिए करेगी संजीवनी का काम,त्रिवेन्द्र सिंह रावत
इकबालपुर नागल परियोजना किसानों के लिए करेगी संजीवनी का काम,त्रिवेन्द्र सिंह रावत रुड़की।हरिद्वार लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। सांसद रावत ने इकबालपुर नांगल परियोजना के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार की सहमति को लेकर मुख्यमंत्री योगी से बात की और […]
पंचायत चुनाव प्रचार के आखरी दिन उम्मीदवारों ने झोकी ताकत l
पंचायत चुनाव प्रचार के आखरी दिन उम्मीदवारों ने झोकी ताकत lबहादराबाद 24 सितंबर ( महिपाल शर्मा )जनपद हरिद्वार में हो रहे त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में आगामी 26 सितंबर को वोट डाले जाएगे, जिसका चुनाव प्रचार आज साँझ को बंद हो जाएगा l चुनाव प्रचार के आखरी दिन आज गाँव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों […]
विजिलेन्स टीम ने 16 घरों में पकड़ी बिजली चोरी l
विजिलेन्स टीम ने 16 घरों में पकड़ी बिजली चोरी lबहादराबाद 3 फरवरी ( महिपाल )देहरादून से आई विजिलेन्स कि टीम ने उप खंड बहादराबाद के गढ़ी संघीपुर में 4, अलावालपुर में 7 तथा कासमपुर में 5 घरों से बिजली चोरी पकड़ी है l उप खंड अधिकारी अमित तोमर ने बताया कि विभाग पर बकाया वसूली […]