नगर पंचायत चरथावल में आज उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर वाल्मीकि और नगर पंचायत चरथावल अध्यक्ष मास्टर इस्लामुद्दीन त्यागी के नेतृत्व में अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए चुनाव हुआ जिसके चुनाव अधिकारी वरिष्ठ लिपिक महेश प्रसाद जी को बनाया गया उनके निरीक्षण के उपरांत ही बड़ी सादगी पूर्ण चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें रविंद्र वाल्मीकि को अध्यक्ष और सुनील सूद को महामंत्री पद पर विजय घोषित किया गया, उन्हें 39 वोट में से 25 वोट मिले, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीटू राम और आदेश को 14 मत मिले और उन्हें 11 मतों से पराजित किया l नगर पंचायत चरथावल में उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ की ओर से रविंद्र कुमार अध्यक्ष और महामंत्री सुनील सूद को पहले से संघ द्वारा नॉमिनेट किया हुआ था कर्मचारियों की मांग के ऊपर ही पहली बार नगर पंचायत चरथावल में अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष रविंद्र कुमार और महामंत्री सुनील सूद विजय रहे l संपन्न करने वालों में चुनाव अधिकारी वरिष्ठ लिपिक महेश प्रसाद ,नावेद अंसारी, प्रमोद कुमार ,प्रदीप कुमार, शाहनवाज आदि कर्मचारी मौजूद रहे l
Related Articles
भू-धंसाव से प्रभावित भवनों का सर्वे किया
भू-धंसाव से प्रभावित भवनों का सर्वे किया देहरादून रिपोर्ट नौशाद अली जोशीमठ आपदा को लेकर सचिव मुख्यमंत्री श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि प्रभावित परिवारों को तात्कालिक तौर पर 1.50 लाख रु. की धनराशि अंतरिम सहायता के रूप में दी जा रही है। जिसमें से 50 हजार रु. घर शिफ्ट करने […]
अपर जिला जज सुल्तान अहमद का रुड़की से तबादला होने पर नगर के प्रमुख समाज सेवियों द्वारा दी गई भावभीनी विदाई
रुड़की।अपर जिला जज सुल्तान अहमद ने कहा कि कि उत्तराखंड में देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले अपराध बहुत कम हैं,लेकिन फिर भी न्याय की सुलभता का लाभ आमजन नहीं उठा पा रहे हैं,जिसके लिए सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों को मिलकर प्रयास करने चाहिये।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से मोहल्ला सोत में अफजल मंगलौरी […]
ढाबे में शराब पिलाने व परोशने पर ढाबा संचालक को लिया हिरासत में
ढाबे में शराब पिलाने व परोशने पर ढाबा संचालक को लिया हिरासत में खुले में शराब पीने पर 09 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्यवाही शांति भंग का आरोपी भी आया गिरफ्त मेंबहादराबाद 9 जून ( महिपाल ) “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े […]