निर्माण कार्य रुकवाने गई नगर पंचायत की टीम बैरंग लौटी कस्बा लंढौरा में रुड़की लक्सर रोड़ पर ग्राम थीथोला से पहले ढनडेरा निवासी राव हाजी मुन्ना ने अपनी खाली पड़ी भूमि में निर्माण कार्य कर रहा है। आज़ शनिवार के दिन नगर पंचायत की टीम पुलिस बल के साथ लक्सर रोड़ पर हो रहे निर्माण को रूकवाने के लिए मौके पर पहुंची जिससे भूमि स्वामी ने अपनी भूमि के कागजात दिखाते हुए। भूमि का मालिक होना बताया। आपको बतादे कस्बा लंढौरा में पिछले दिनों कुछ भूमाफियाओ ने नगर पंचायत की गाधारोना रोड़ पर पड़ी खाली भूमि पर कुछ भू माफियाओं ने दीवार बनाकर कब्जा कर लिया था। लेकिन नगर पंचायत कब्जा नहीं हटा पाई थी। वही कस्बे के मोहल्लाह बाहर किला कार्ड नंबर तीन में नगर पंचायत की ओर से दीवार बनाई गई थीं। जिस पर बोर्ड भी लगाया गया था। यह संपत्ति नगर पंचायत लंढौरा की लिखा था।जो चोरी कर लिया गया और निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पुरी होने पर नगर पंचायत के एक ठेकेदार द्वारा सरकारी भूमि से दीवार तोड़कर कब्जा हटा दिया गया था। वही नगर पंचायत की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किए हुए था। जिसको नगर पंचायत मुक़दमा जीतने के बाद भी रास्ते से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा जिसकी शिकायत नगरवासी अधिशाषी अधिकारी से कर चुके हैं। नगर पंचायत की भूमि पर आयदिन अवैध कब्जे होने की शिकयत मिलती रहती हैं। लेकिन नगर पंचायत अधिकारी व कर्म चारियो की मिलीभगत के चलते कोई भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। फ़ोटो सामाचार नगर पंचायत की टीम के सामने अपना पक्ष रखते हुए। भूमि स्वामी हाजी राव मुन्ना।
Related Articles
हरेला पर पुलिस कार्मिकों और परिवाजनों ने रोपे पौधे
रिपोर्ट महिपाल शर्मा हरेला पर पुलिस कार्मिकों और परिवाजनों ने रोपे पौधे उपवा के तत्वाधान में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार में पर्यावरण एवं प्रकृति से सम्बन्धित जागरूकता बढ़ाये जाने के लिये सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार परिसर में पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों और पुलिस परिवार के बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण […]
भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का नाश और मनुष्य जीवन का कल्याण,आचार्य रजनीश शास्त्री
रुड़की।महानगर पुरोहित जनकल्याण ट्रस्ट व आशीर्वाद एनक्लेव विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित अष्टम श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा के शुभारंभ अवसर पर श्रीमद् भागवत कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगणों ने भाग लिया। लक्ष्मी नारायण मंदिर माँ गंगा तट पर मुख्य यजमान समाजसेवी एडवोकेट नवीन कुमार जैन व श्रीमती दीपा जैन समाजसेविका ने आचार्य […]
रुड़की के खंजरपुर गांव में जय कृष्णा पब्लिक स्कूल मैं स्वतंत्रता दिवस को लेकर झंडा लहराया गया
रुड़की के खंजरपुर गांव में जय कृष्णा पब्लिक स्कूल मैं स्वतंत्रता दिवस को लेकर झंडा लहराया गया और सभी देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई जिस के मुख्य अतिथि आरडी सिंह और प्रिंसिपल रुचिका सिंह ने कहा देश में सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए और कहां हिंदू मुस्लिम सिख […]