Uncategorized

निर्माण कार्य रुकवाने गई नगर पंचायत की टीम बैरंग लौटी ।

निर्माण कार्य रुकवाने गई नगर पंचायत की टीम बैरंग लौटी कस्बा लंढौरा में रुड़की लक्सर रोड़ पर ग्राम थीथोला से पहले ढनडेरा निवासी राव हाजी मुन्ना ने अपनी खाली पड़ी भूमि में निर्माण कार्य कर रहा है। आज़ शनिवार के दिन नगर पंचायत की टीम पुलिस बल के साथ लक्सर रोड़ पर हो रहे निर्माण को रूकवाने के लिए मौके पर पहुंची जिससे भूमि स्वामी ने अपनी भूमि के कागजात दिखाते हुए। भूमि का मालिक होना बताया। आपको बतादे कस्बा लंढौरा में पिछले दिनों कुछ भूमाफियाओ ने नगर पंचायत की गाधारोना रोड़ पर पड़ी खाली भूमि पर कुछ भू माफियाओं ने दीवार बनाकर कब्जा कर लिया था। लेकिन नगर पंचायत कब्जा नहीं हटा पाई थी। वही कस्बे के मोहल्लाह बाहर किला कार्ड नंबर तीन में नगर पंचायत की ओर से दीवार बनाई गई थीं। जिस पर बोर्ड भी लगाया गया था। यह संपत्ति नगर पंचायत लंढौरा की लिखा था।जो चोरी कर लिया गया और निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पुरी होने पर नगर पंचायत के एक ठेकेदार द्वारा सरकारी भूमि से दीवार तोड़कर कब्जा हटा दिया गया था। वही नगर पंचायत की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किए हुए था। जिसको नगर पंचायत मुक़दमा जीतने के बाद भी रास्ते से अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा जिसकी शिकायत नगरवासी अधिशाषी अधिकारी से कर चुके हैं। नगर पंचायत की भूमि पर आयदिन अवैध कब्जे होने की शिकयत मिलती रहती हैं। लेकिन नगर पंचायत अधिकारी व कर्म चारियो की मिलीभगत के चलते कोई भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। फ़ोटो सामाचार नगर पंचायत की टीम के सामने अपना पक्ष रखते हुए। भूमि स्वामी हाजी राव मुन्ना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *