रुड़की।किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने रुड़की क्षेत्र के निवासी मोहम्मद उवैस के पीसीएस बनने पर उनको किसान पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।पीसीएस बने मोहम्मद उवैस का स्वागत करते हुए चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही तरक्की हासिल की जा सकती है और कड़ी मेहनत और परिश्रम कर जो मुकाम मोहम्मद उवैस ने हासिल किया है वह आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।उन्होंने कहा कि पीसीएस बनने में उन्हें बारह वर्ष लगे,किंतु इन वर्षों में इन्होंने अपनी मंजिल हासिल कर अपने परिवार का ही नहीं,बल्कि अपने नगर में क्षेत्र का नाम भी रौशन किया है।चौधरी सुभाष नंबरदार ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,साथ ही मीडिया के लोगों ने भी पीसीएस मोहम्मद उवैस को बधाई दी।इस अवसर पर पीसीएस बने मोहम्मद ओवैस ने चौधरी सुभाष नंबरदार एवं मीडिया का भी हृदय से आभार प्रकट किया।
Related Articles
उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाय चुनाव 2024 के मध्य नजर किया कार्यकारिणी का विस्तार व प्रभारी नामित किये
उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाय चुनाव 2024 के मध्य नजर किया कार्यकारिणी का विस्तार व प्रभारी नामित किये उत्तराखंड क्रांति दल की संगठनात्मक जिला हरिद्वार व रुड़की की संयुक्त बैठक होटल संगम हेरिटेज कनखल में हुई जिसमें निकाय चुनाव 2024 के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई जिसमें संगठनात्मक जिले हरिद्वार रुड़की की जिला कार्यकारिणी […]
ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन का पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न
ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन का पत्रकार सम्मान समारोह संपन्न मुजफ्फरनगर।ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन द्वारा भोपा रोड पर आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में जिलेभर के पत्रकारों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतेंद्र सैनी ने की, जबकि संचालन बाबूराम नौटियाल ने किया। इस अवसर पर पत्रकारों ने संगठन की […]
गौकशी करने वालों और पुलिस के बीच मुटभेड़ एक पुलिस कर्मी व् दो बदमाश घायल l
गौकशी करने वालों और पुलिस के बीच मुटभेड़ एक पुलिस कर्मी व् दो बदमाश घायल lबहादराबाद 14 मई ( महिपाल )बीती देर रात गौ कशी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गौ कशी करने वाले बदमाश ने फायर भौंक दिया जिसमें कांस्टेबल नितिन के बाए हाथ को छूते हुए गोली निकाल गई l जवाब में […]