रुड़की।नगर में वर्षा से जलभराव की समस्या का समाधान होता नजर नहीं आ रहा है।मानसून लगभग सुखा ही निकल गया है,फिर भी मानसून के अंतिम चरण में हुई एक घंटे की बारिश ने पूरे नगर को जलमग्न कर दिया।रुड़की नगर में जलभराव की सबसे विकट समस्या पश्चिमी अंबर तालाब,पुरानी तहसील,कृष्णा नगर, साउथ सिविल लाइन,मोहनपुरा तथा रामपुर चुंगी की है,जहां हल्की बारिश होने पर भी गलियां व सड़कें तालाब का रूप ले लेती है।नागरिकों को आवाजाही में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।कई लोग तो दुपहिया वाहनों से गिरकर चोटिल हो जाते हैं तो अनेक गाड़ियां पानी में फंसकर रह जाती है,किन्तु इस समस्या का फिलहाल कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है।यह समस्या बजाय कम होने के बढ़ती ही जा रही है।कई-कई जनप्रतिनिधि होने के बावजूद भी इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं।वर्षा कहीं अगर दिन-रात हो जाए तो कहना गलत नहीं होगा कि आधा नगर वर्षा के पानी की निकासी के न होने के चलते जलमग्न हो जाएगा,जिससे नगर वासियों के जानमाल की काफी हानि होगी?आज की हुई एक घंटे की बारिश ने नगर के इन क्षेत्रों की स्थिति काफी भयावह हो गई तथा लोगों को आवाजाही में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ा।कई लोग तो इस समस्या के लिए जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आए।
Related Articles
समाजसेवी विकास शर्मा ने अपने स्व०पिता की पांचवीं पुण्यतिथि पर किया विशाल भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट रुड़की संवाददाता रुड़की।सलेमपुर स्थित भूमिया खेड़ा मंदिर में समाजसेवी विकास शर्मा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय अरुण कुमार भारद्वाज की पांचवीं पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस विशाल भंडारे में हवन पूजन के साथ-साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्तियों तथा धर्माचार्याओं ने स्वर्गीय अरुण कुमार भारद्वाज के सेवाओं […]
न्यायालय के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने 12 लोगों सहित चार अन्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है l
न्यायालय के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने 12 लोगों सहित चार अन्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है lबहादराबाद 27 अक्टूबर ( महिपाल शर्मा कि खास रिपोर्ट ) रविदास मंदिर बहा दाराबाद निवासी प्रेमो पत्नि नरेश ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर प्रतिवादी गणों बाबी […]
कर्बला ए जंग न दौलत के लिए थी ना जमीन के लिए, यह जंग थी सिर्फ हक व बातिल और इमान के लिए : भारत सरकार मंत्रालय सदस्य मो० आरिफ
कर्बला ए जंग न दौलत के लिए थी ना जमीन के लिए, यह जंग थी सिर्फ हक व बातिल और इमान के लिए : भारत सरकार मंत्रालय सदस्य मो० आरिफ हरिद्वार।इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम मोहर्रम है। इसी महीने से इस्लाम धर्म का नया साल शुरू होता है। मोहर्रम के महीने में इस्लाम […]