स्कूल की वैन पलटने से बड़ा हादसा, 10 छात्र हुए घायल
जनपद के थाना फुगाना क्षेत्र के खरड़ मोड़ पर स्टार इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल की वैन के ब्रेक जाम होने से एक कार से टकराकर पलट गई। इस दौरान वैन में सवार दस बच्चों को चोटें आईं। बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वैन का चालक कपिल निवासी खेड़ा मस्तान,गढ़ी और मोहम्मदपुर राय सिंह के 18 बच्चों को स्कूल ले जा रहा था। अचानक वैन के ब्रेक लगने से यह घटना घटी। टक्कर के बाद वैन पलट गई, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों ने तुरंत बच्चों की मदद की और उन्हें वैन से बाहर निकाला।
ओवर स्पीड माना जा रहा हादसे का कारण हादसे के बाद, कुछ घायल बच्चों को शामली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। सीओ फुगाना, एसपी उपाध्याय और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आठ बच्चों को उनके परिजन घर ले गए, जबकि अन्य बच्चों का उपचार जारी है। सीओ ने बताया कि वैन का चालक और वैन को हिरासत में ले लिया गया है। यह भी जानकारी मिली है कि वैन की फिटनेस अवधि समाप्त हो चुकी थी और ओवर स्पीड भी हादसे का कारण मानी जा रही है।