रुड़की।हजरत साबिर पाक के 756-वें उर्स के समापन के अवसर पर दुबई से कार्यक्रम करके पिरान कलियर आये,मुम्बई फिल्म जगत में अपना स्थान बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्मी सूफी सिंगर (बच्चा कव्वाल के नाम से विख्यात) अनीस रईस साबरी का उर्स कार्यक्रम कमेटी व उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति द्वारा इब्राहिम सेठ की खानकाह में “फख्र-ए-सूफी” एवार्ड से सम्मानित किया गया।समिति के अध्यक्ष व शायर अफजल मंगलौरी,मेला सैक्टर मजिस्ट्रेट टीकम सिंह चौहान,आसिफ सेठ,पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के ओएसडी आकिब जावेद ने अवार्ड,शाल,तबर्रुक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि अनीस रईस साबरी ने बचपन से अपने नाना प्रसिद्ध कव्वाल शेवन बिजनोरी (बम्बई) और अपने स्वर्गीय पिता रईस साबरी व असलम साबरी से राग,सुर,रागिनी,ख्याल व कव्वाली की शिक्षा लेकर जो रियाज व मेहनत की उसी का फल है कि वे पूरी दुनिया व फिल्म जगत में बहुत कम समय में अपना नाम रौशन कर रहे हैं।अनीस रईस साबरी “फख्र-ए-सूफी” एवार्ड पाकर भावुक हो गए और साबिर पाक के प्रति अपनी आस्था को प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि उनको दुबई,शरजाह, कतर,लंदन,मॉरीशस,नेपाल सहित अपने देश की अनेकों संस्थाओं द्वारा एवार्ड व सम्मान मिले हैं,मगर ये एवार्ड मेरे लिए बहुत कीमती है।उन्होंने कहा कि साबिर पाक का उर्स भारत की तहजीब का दर्पण है।यहाँ हिन्दू,मुस्लिम,सिख सहित अनेकों धर्मों के श्रद्धालु आते हैं,जिनकी दुआएं भी उन्हें हमेशा मिली है।इस अवसर पर, सैयद उस्मान सईद मुर्तजा,महमूद अली,डॉ०शशि सैनी,राव सिकन्दर अली,शाहनवाज कुरैशी,विकास वशिष्ठ,हाजी सुलेमान, डॉ०शाहिद,इमरान देशभक्त,सैयद नफीसुल हसन,सलमान अली आदि ने भी फूलमालाओं से अनीस रईस साबरी का अभिनन्दन किया,उसके उपरांत उन्होंने हम्द नात,साबिर पाक,ख्वाजा गरीब नवाज की मनकबत के साथ-साथ “मेरा भारत प्यारा-प्यारा,ये है सन्तों का दुलारा” जैसी आदि कव्वालियां सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।इसके उपरांत उन्होंने साबिर पाक के महफिल खाने की बज्मे कव्वाली में कलाम पेश किये।अफजल मंगलौरी ने बताया कि आगामी पच्चीस सितम्बर को मंगलौर में जश्ने शाह विलायत में भी उनको आमंत्रित किया गया है।
Related Articles
समाजसेवी रजनीश सैनी को प्रदेश महासचिव उत्तराखंड नियुक्त किया गया
सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्तराखंड की ओर से ग्राम जलालपुर में संगठन के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण सैनी ने प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए में संगठन में विभिन्न पदों पर कई वर्षों तक सामाजिक कार्य करते रहें और सैनी समाज का नाम रोशन करने वाले समाजसेवी रजनीश सैनी को […]
पंडित दीनदयाल के विचारों को हमेशा आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा संस्कृत विश्वविद्यालय : प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l पंडित दीनदयाल के विचारों को हमेशा आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा संस्कृत विश्वविद्यालय : प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री बहादराबाद। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ द्वारा राष्ट्रीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में प्रो. कौशल किशोर मिश्रा (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी) ने […]
मंगलौर में प्रधानमंत्री मन की बात जनता के द्वार नगर पालिका परिषद मे हुई
रिपोर्ट सलीम फारुकी मंगलौर में प्रधानमंत्री मन की बात जनता के द्वार 30 4 2023 को नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में 100 वे एपिसोड के कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने बड़ी गंभीरता से सुना और इस पर विचार विमर्श हुआ इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल कुछ […]