भगवानपुर, 23 सितंबर 2024: मुस्लिम सेवा संगठन और आवाम सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने आज तहसील भगवानपुर में तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हिमाचल प्रदेश में एक मस्जिद से संबंधित मामले पर चिंता जताई गई। संगठन के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने इस ज्ञापन के माध्यम से मस्जिद से जुड़े मुद्दों के समाधान की मांग की और प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की अपील की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के प्रमुख ने कहा कि मस्जिदों का संरक्षण और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द कदम उठाने की उम्मीद है ताकि समुदाय में शांति और सौहार्द बना रहे।
तहसीलदार ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
ज्ञापन सपना के दौरान मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष सलमान गॉड अज्जू भाई और आवाम सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राशिद अली दरियापुर के ग्राम प्रधान साहून और अवाम सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी आसिफ खान मौजूद रहे