रिपोर्ट सुखदेव सिंह
आज इ एम ए ने बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर बहादराबाद में विश्व हृदय दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इ एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान ने कहा कि जनमानस को हृदयाघात एवं हृदय रोगों से बचने हेतु अपने दिल को स्वस्थ रखना अनिवार्य है इसके लिए मानसिक तनाव से दूर रहना तथा अपनी जीवन शैली में सुधार जरूरी है। डॉ चौहान ने कहा कि देश में हृदय रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है इसका कारण रोगियों का वसायुक्त अनियमित खानपान, दिनचर्या और नशीले पदार्थो का सेवन है। डॉ चौहान ने यह भी बताया है कि एक गिलास फ्रिज का ठंडा दूध पिलाने से अटेक से जीवन बचाने का टाईम बढ़ जाता है।
डॉ चौहान ने बताया कि हृदय रोग के उपचार में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी दवाएं कारगर है। संगोष्ठी में डा वी एल अलखानिया, डॉ ऋचा आर्य, कमलेश शर्मा, एन एस टाकुली, मंजुला होलकर, हिना कुशवाहा, शमा परवीन, शिवांगी कल्याण, लक्ष्मी कुशवाहा, साहिल कश्यप, वीनित सहगल, रूद्राक्षी आर्य आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।