रुड़की।मां भगवती की दसवीं भव्य विशाल चौकी एवं भजनों का आयोजन श्री दुर्गा मंदिर में रुड़की जागरण एकता परिवार समिति द्वारा किया गया,जिसमें चंडीगढ़ से पधारे मुनेंद्र चंचल ने देर रात तक मां भगवती के भजनों का रसपान कराया।बड़ी संख्या में भक्तजन मां भगवती के भजनों पर घूमते नजर आए और श्री दुर्गा मंदिर में भक्तजनों ने पूजा-अर्चना कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।भजन मंडली में शामिल मदन मस्ताना,संजय गैली,अमित तिलकधारी व राजू अरोड़ा ने भी सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री,निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,विधायक प्रदीप बत्रा,वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा,युवा समाजसेवी चैरब जैन,विनेश गोयल,हिमांशु,बंटी मेहंदीरत्ता,बब्बल हीरा,मानसिंह,राहुल कुमार,मनीष दास,पंडित प्रशांत शर्मा,ज्ञानेंद्र पंडित,माता राजकुमारी,रॉबिन रॉकी,सनोज कश्यप,राजीव राजस्थानी,अभिमन्यु व सोनी रोड आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
Related Articles
हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडेय की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गया है विपक्षी:भावना पांडेय ने कहा कि उनके लिए सभी धर्म बराबर हैं
हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडेय की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गया है विपक्षी:भावना पांडेय ने कहा कि उनके लिए सभी धर्म बराबर हैं रिपोर्टर सोमवीर सैनी रुड़की। जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष, उत्तराखंड की बेटी, हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडेय ने गणपति बैंकट हॉल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता […]
देशभर में मनाया गया करवा चौथ का त्यौहार पत्नियों ने रखा अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत
देशभर में मनाया गया करवा चौथ का त्यौहार पत्नियों ने रखा अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रिपोर्टर सोमवीर सैनी रुड़की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये व्रत सबसे पहले शक्ति स्वरूपा देवी पार्वती ने भगवान शिव के लिए रखा था। कहते हैं इसी व्रत के प्रभाव से उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति […]
हरिद्वार जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई।
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में एम0एस0 ऐक्ट 2013 के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी को समाज कल्याण अधिकारी ने सीवर सफाई के दौरान सफाई कर्मियों की मृत्यु की घटना तथा उसका मुआवजा दिये जाने, […]