( महिपाल )
कस्बा बहादराबाद के 126वे वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन रावण व ऋषि कन्या वेदवती के साथ हुए संवाद की लीला का स्थानीय कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया, जिसमे कलाकारो द्वारा अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री रामलीला महोत्सव में रविवार की रात रावण जन्म से लेकर रावण अत्याचार और रावण वेदवती संवाद का मंचन किया गया। दर्शको की बढ़ी संख्या ने भगवान राम की लीला का आनंद लिया। लीला में दिखाया गया कि लंका का राजा रावण द्वारा सुंदर ऋषि कन्या वेदवती को देख कर रावण मोहित हो जाना, वेदवती को अपने वश में करने के लिए हर संभव प्रयास करना किंतु सफल न हो पाने पर वेदवती व रावण के बीच जमकर संवाद होता है।
इसी बीच रावण वेदवती को छू लेता है जिस पर वेदवती रावण को श्राप देती है कि वह मिथिलापुरी से दोबारा जन्म लेगी और उसका नाश का कारण बनेगी।रावण के अभिनय में देवेंद्र जायसवाल ने दर्शको को मंत्र मुग्ध किया। वेदवती के अभिनय में मोनू भटनागर ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त कुंभकरण,मेघनाथ,विभीषण,
ऋषि गणों की भूमिका कर रहे सभी कलाकारों ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी।बड़ी संख्या में दर्शकों ने रामलीला का आनंद लिया।