निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने कसा शिकंजा। दो अस्पतालों पर किया जुर्माना।
आपको बता दे लंढौरा क्षेत्र में संचालित अन रजिस्टर्ड निजी अस्पतालों को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है। वहीं सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लंढौरा रेलवे स्टेशन पर निजी नर्सिंग होम पर छापेमारी की। करवाई होता देख लंढौरा में अफरा तफरी मच गई। जिसमें कई हॉस्पिटल बंद नजर आए। जिसमें भारत हेल्थ केयर, व ग्रीन वैली हॉस्पिटल, पर छापेमारी की। जहां काफी अनियमितताएं पाए गए। जिसको देखते हुए ACMO अनिल वर्मा ने दोनों हॉस्पिटलों पर जुर्माना कर दिया है। और दोनों हॉस्पिटलों को मौके पर ही बंद करा दिया गया। वहीं कई निजी अस्पताल बन्द मिले। तथा निजी अस्पतालों में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर भी संचालित पाए गए। और मेडविन नर्सिंग होम के सामने अवैध रूप से दवाइयां का कचरा बाहर सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला। वही ACMO अनिल वर्मा ने कहा अन रजिस्टर्ड निजी अस्पताल व जहां स्टाफ या डॉक्टर नहीं मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।