रुड़की।इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं के अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी मुजीब मलिक ने कहा कि आज सबसे ज्यादा तालीम की जरूरत है और तालीम के बिना इंसान की जिंदगी में रोशनी नहीं आती।उन्होंने कहा कि तालीम जिंदगी के तमाम रास्ते खोलती है।पीसीएस अधिकारी तंजीम अली तथा समाजसेवी हाजी सलीम खान ने कहा कि आज हमें चाहे अपने तमाम खर्चों में कमी करनी चाहिए,लेकिन अपने बच्चों को तालीम जरूर देनी चाहिए।कहा कि आज के दौर में बच्चियों ने जिस तरीके से तालीम के मैदान में अपना परचम लहराया है वह हम सबके लिए खुशी का मुकाम है।नगर निगम सभागार में हुए अलंकरण समारोह में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को स्मृति-चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंजुमन इतरकाए अदब की ओर से हुए इस कार्यक्रम में कुंवर जावेद इकबाल,राव अफाक अली,सैयद सनाउल हक,सईद कादरी,पार्षद मोहसिन अल्वी,मोहम्मद जावेद फैंसी,दिलशाद खान,सिकंदर हयात,महमूद चौधरी, मोहम्मद चांद खान, शाहनवाज त्यागी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
Related Articles
हरीश रावत ने काजी निजामुद्दीन के लिए मांगे वोट।
हरीश रावत ने काजी निजामुद्दीन के लिए मांगे वोट।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उपचुनाव के चलती आज मंगलौर पहुँचे जहां उन्होंने बाजार वालो से मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए वोट मांगे जिस दौरान उन्होंने टिक्की चाट बेचने वालो की टिक्की तली और फिर सब्ज़ी वाले कि ठेली पर खड़े होकर सब्ज़ी भी बेची […]
बिक सैलो कम्पनी से निकाले गये मजदूरों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन l
बिक सैलो कम्पनी से निकाले गये मजदूरों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन lबहादराबाद 23 दिसम्बर ( महिपाल ) सिडकुल की बिक सैलो कम्पनी से निकले गये सैकड़ो मजदूरों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन उन्होंने कहा कि सैकड़ों कर्मचारीयो को बिना कोई सूचना या नोटिस के कर्मचारियों को निकाल दिया गया था जिससे […]
बहादराबाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lबहादराबाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवीओ द्वारा ग्राम खेड़ली में सफाई अभियान चलाया गया एवं स्वयंसेवी द्वारा बनाए गए लिफापे दुकानदारों को वितरित किए।जिससे गांव को पोलोथिन मुक्त बनाया जा सके। ओर […]