रिपोर्ट यतेन्द्र सैनी
जनपद हरिद्वार के बुग्गावाला में स्थित महेंद्र सिंह पीजी कॉलेज में 2 अक्टूबर 2024 महात्मा गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती का कॉलेज प्रांगण में बहुत ही अच्छे ढंग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रवक्ता आशुतोष कुमार ने किया । कॉलेज के सचिव माननीय जयंत चौहान जी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय पर प्रकाश वर्धन किया। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों व आए हुए अतिथियों को मिष्ठान का वितरण किया गया। श्रीमती वैशाली चौहान श्रीमतीरजनी सोम श्री अनुज कुमार श्री संदीप कुमार श्री निकुंज कुमार चौहान और श्री टिंकू कुमार आदि उपस्थित रहे। कॉलेज में प्राचार्य डॉक्टर यशवर्धन ने सभी छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।