रिपोर्ट सुखदेव सिंह निर्भय
बहादराबाद। आज दिनांक 4.10.2024 दिन शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रोहलकी किशनपुर हरिद्वार के सभागार में नए आपराधिक कानून (2023) भारतीय न्याय संहिता (BNS) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) भारतीय साक्ष्य अधि0 (BSA) जन जागरूकता अभियान हेतु सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के उपाध्यक्ष राजकुमार कोषाध्यक्ष नंदलाल राणा वह पूर्व कोषाध्यक्ष दिनेश विशिष्ट सदस्य एवं प्रशासन की ओर से इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह वह सब इंस्पेक्टर संजय गौड मौजूद रहे। इंस्पेक्टर ने बच्चों और महिलाओं को प्राथमिकता एवं उनके प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण एवं मॉब लिचिंग एवं FIR/E FIR/ZERO FIR राजद्रोह से देशद्रोह की और एवं दंड के रूप, सरकारी व प्राइवेट संपत्ति की हानि, आतंकवाद, हथकड़ी लगाने का प्रावधान, पीड़ित व शिकायतकर्ता को विवेचना की प्रगति जानने का प्रावधान, फोरेंसिक साइंस का अधिकतम प्रयोग, दया याचिका की समयबद्धता, चेन स्नेचिंग, ट्रासजेंडर , अपराधी की अनुपस्थिति में सजा व निर्णय जैसे विषयों पर अपने विचार रखें। साथ ही महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने भी अपनी संकाओ का समाधान प्राप्त किया। महाविद्यालय परिवार प्रशासन विभाग का आभारी है। कि उन्होंने समय-समय पर कानून में हो रहे बदलाव व अपने अधिकारों के प्रति सभी को सचेत किया। आशा है कि भविष्य में भी प्रशासन द्वारा इस तरह की गोष्ठियों का आयोजन महाविद्यालय में करता रहे। इसके लिए महाविद्यालय परिवार आभारी रहेगा।