रुड़की।पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब को लेकर यती नरसिंहानंद द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में सिविल लाइन स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर मुस्लिम समाज द्वारा पुतला फूंक अपना रोष व्यक्त किया गया।एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर नैयर काजमी तथा मौलाना अरशद कासमी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर नरसिंहानंद के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की तथा देश का सौहार्द वातावरण बिगड़ने एवं मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।डॉक्टर नैयर काजमी ने कहा कि यति नरसिंहानंद लगातार गलत बयान बाजी कर रहे हैं,जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।उन्होंने कहा कि गाजियाबाद स्थित हिंदी भवन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब तथा मुसलमानों के शिक्षण संस्थानों के बारे में विवादित बयान दिया है,जिससे समाज में दुर्भावना उत्पन्न हो रही है।उन्होंने मांग की कि मुस्लिम समुदाय के धार्मिक भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तारी अमल में लाई जाए।इस दौरान जुल्फिकार अली,मोहम्मद तंजीम, मंजूर हसन,मोबिन अहमद,बसारत अली,इंतजार अहमद, सलामत अली,मोहम्मद जावेद,मोहम्मद इकराम,सरफराज,आजम अली,अमान,मोहम्मद अनस,रमीजुद्दीन आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।
Related Articles
श्रीनगर गढ़वाल में दिनांक 28-29 सितंबर को होगी 7वीं उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता
Posted on Author Saleem Khan
रिपोर्ट सुखदेव सिंह श्रीनगर गढ़वाल में दिनांक 28-29 सितंबर को होगी 7वीं उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता
आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार के द्वारा तंबाकू मुक्त संस्थान पर गोष्टी की गई
Posted on Author Saleem Khan
आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार के द्वारा तंबाकू मुक्त संस्थान पर गोष्टी की गई गोष्ठी में बालाजी सेवा संस्थान के डिवीजनल कोऑर्डिनेटर नेपाल सिंह ने बताया कि शिक्षण संस्थान जैसे सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन और उस से बनी हुई वस्तुएं जैसे बीड़ी सिगरेट बिल्कुल […]
शांति व्यवस्था भंग करने वाले सात अभियुक्त गिरफ्तार l ..
Posted on Author Saleem Khan
शांति व्यवस्था भंग करने वाले सात अभियुक्त गिरफ्तार l .. लक्सर कोतवाली लक्सर क्षेत्र की चौकी रायसी को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम दरगाह पुर में पुलिया निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी झगड़ा हो रहा है मिली सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पर […]