माता के पावन नवरात्रों में प्रसाद वितरण करने से होती है मनोकामना पूर्ण
रिपोर्टर सोमवीर सैनी
रुड़की जी हां आपको बता दे माता रानी के पावन नवरात्रि शुरू होते ही घर-घर में पूजा अर्चना होने लगती है वहीं अगर बात करें जलालपुर के कुछ भक्त जनों ने आज गंग नहर रविदास घाट पर पूजा अर्चना कर हलवे का प्रसाद वितरण किया वहीं रहा गिरो ने प्रसाद ग्रहण करते हुए अति प्रशंसा महसूस की राहगीरों ने बताया माता रानी का प्रसाद बड़े सौभाग्य से प्राप्त होता है और हमें आती प्रशंसा हो रही है कि हमें माता रानी का यह प्रसाद ग्रहण कर पाए हैं सभी को माता रानी का प्रसाद ग्रहण करना चाहिए और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए