हरिद्वार क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों पर होगी बड़ी कार्रवाई – जनता रहें जागरूक : एडिशनल सीएमओ (ACMO) हरिद्वार
रिपोर्ट अर्सलान अली
बता दे की अब फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर बनी हुई है हाल ही में रुड़की और रोशनाबाद में हुए फर्जी अस्पताल पर कार्रवाई को लेकर अन्य फर्जी अस्पतालों ने अपनी कमर कस ली है जिस पर स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के एसीएमओ डॉ.अनिल वर्मा ने मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताएं कि हाल ही में रुड़की और हरिद्वार में हुई फर्जी अस्पतालों पर करवाई और जुर्मना के तौर पर 2.5 ढाई लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया वहीं उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोच समझ कर अपने मरीज को अस्पताल ले जाये, फर्जी अस्पतालों से बचें उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लगातार हरिद्वार एवं रुड़की क्षेत्र में बने अस्पतालों के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी भी अस्पताल में मौके पर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद नहीं होता है तो उसे पर विभाग की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, और भारी जुर्माना लगाते हुए अस्पताल पर सीलिंग की कार्रवाई भी की जाएगी!!बताया कि अस्पतालों द्वारा बड़े-बड़े बैनर लगाकर एडवर्टाइजमेंट किया जाता है उसको भी जनता को समझना चाहिए कि वह अस्पताल फर्जी तो नहीं और सोच समझकर अपने मरीज का सही जगह जैसे सरकारी अस्पताल वह प्राइवेट में भी जाने-माने अस्पताल में जाकर इलाज करना चाहिए