Uncategorized

हरिद्वार रुड़की में ऋषि हॉस्पिटल का उद्घाटन

रिपोर्ट यतेंद्र सैनी

हरिद्वार रुड़की में ऋषि हॉस्पिटल का उद्घाटन

हरिद्वार, 7 अक्टूबर 2024: रुड़की के पास स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञता वाले हड्डी ऋषि हॉस्पिटल का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों और चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों की उपस्थिति रही। अस्पताल की स्थापना का उद्देश्य इस क्षेत्र में हड्डी से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को उत्कृष्ट और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों और अनुभवी डॉक्टरों की टीम मौजूद है, जो जटिल से जटिल हड्डी रोगों का इलाज करने में सक्षम है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ने कहा, “हड्डी ऋषि हॉस्पिटल इस क्षेत्र में हड्डी रोग के इलाज के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा और स्थानीय जनता को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा।”

ऋषि हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं, ऑपरेशन थिएटर, और फिजियोथेरेपी के आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वे मरीजों के लिए किफायती और विश्वस्तरीय इलाज सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *