रिपोर्ट सूरज वर्मा
हरिद्वार नवोदय नगर रोशनाबाद में भव्य रामलीला मंचन और सम्मान समारोह संपन्न
हरिद्वार, नवोदय नगर रोशनाबाद में समाजसेवी अतुल गोसाई के नेतृत्व में उच्च कोटि के रंगमंच कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला का उत्कृष्ट मंचन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पहाड़ी महासभा के निवृत्ति कार्यकारिणी सहित, राज्य व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला, कार्यकारी अध्यक्ष सुमित अरोड़ा, प्रदेश सचिव अनुशासन समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर गोस्वामी, विकी अरोड़ा और विशाल गोस्वामी को विशेष रूप से रामलीला में अवलोकन के लिए आमंत्रित किया गया। इन सभी अतिथियों का मंच पर सम्मान कर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रामलीला के माध्यम से दर्शकों को रामायण की प्रमुख घटनाओं से अवगत कराया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।