इमरान देश भक्त
रुड़की।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता द्वारा अपने स्वर्गीय पिता राम बिहारी गुप्ता की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री तथा शिविर संयोजक सचिन गुप्ता ने कहा कि एक पिता और पुत्र का जो संबंध होता है उसके बारे में जितना कहा जाए उतना ही कम है
।पिता की कमी दुनिया की कोई चीज पूरा नहीं कर सकती।उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को चाहिए कि मां-बाप की सेवा के साथ-साथ उनके दिवंगत होने पर भी उनकी याद में सेवाभाव के कार्य भी किए जाते रहे,जिससे उनकी आत्मा को शांति तो मिलती है एक पुत्र का पिता के प्रति समर्पण भाव का भी कर्तव्य पूरा होता है
।रक्तदान शिविर में पहुंचे कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि सचिन गुप्ता द्वारा समय-समय पर ऐसे शिवरों के आयोजन करने से जहां सामाजिक सद्भाव बढ़ता है,वहीं जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति भी होती है।उनके द्वारा लगातार किए जा रहे इस तरह के कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय हैं।रक्तदान शिविर में 65 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया।इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेंद्र बाडी,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुशील राठी,मनोज गोयल,मनोज अग्रवाल,सौरभ गोयल,रजनीश गुप्ता,पार्षद चंद्र चारु,विजेंद्र गोयल,अनुपम नायक, पार्षद मोहसिन अल्वी, समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,शशिकांत अग्रवाल,रतन अग्रवाल, आशीष गुप्ता,सौरभ गुप्ता,प्रमोद जौहर,हेमेंद्र चौधरी,कलीम खान,जितेंद्र पंवार,रणबीर नगर, हाजी नौशाद अहमद, समाजसेविका पूजा गुप्ता,रितु कंडियाल,तुलसी,मोहम्मद जावेद,रईस अहमद शकील अहमद,पंकज सोनकर व भानु प्रताप आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।