अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर देवभूमि उत्थान ट्रस्ट ने किया बालिकाओं का सम्मान
हरिद्वार, मंगलौर: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में देवभूमि उत्थान ट्रस्ट, लिब्बरहेडी की ओर से ब्लॉक स्तर पर बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें दौड़, लंबी कूद, और कबड्डी जैसी खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को मिठाई खिलाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनीत कुमार और सचिव देवराज कुमार ने बालिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में बेटों और बेटियों में कोई अंतर नहीं रह गया है। हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को भी सराहा और कहा कि इस दिशा में हर किसी को योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान सभी विजयी बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और समाज में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।