Uncategorized

लक्सर पहुंचे लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, निरंजनपुर में बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम के दौरान शिक्षा पर सांसद निधि खर्च करने का किया

लक्सर पहुंचे लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, निरंजनपुर में बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम के दौरान शिक्षा पर सांसद निधि खर्च करने का किया ऐलान

रिपोर्ट अर्सलान अली

लक्सर हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार के दोपहर करीब 1 बजे निरंजनपुर गांव पहुंचे जहां उनके द्वारा निर्बल-निर्धन विधिक सहायता समिति के सौजन्य से आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में शिरकत की गई बहुउद्देशीय शिविर के दौरान विशाल रक्तदान शिविर सहित दिव्यांग प्रमाण पत्र आवंटन और विभिन्न स्तरीय स्वास्थ्य जांच आदि को अंजाम दिया गया जिसमें क्षेत्रवासियों द्वारा बड़ी संख्या में बहुउद्देशीय शिविर के तहत विभिन्न सेवाओं का लाभ लिया गया बताते चलें कि निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जाने-माने सियासी दिग्गजों और कईं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी भी देखी गई जिसमें BJP के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल सहित ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष अनुज अग्रवाल और व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता के साथ-साथ निवर्तमान नगर पालिकाध्यक्ष अम्बरीष गर्ग के अलावा लक्सर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम प्रधान भी शामिल थे जिन्होंने लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को फूल-मालाएं और धार्मिक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया इस दौरान लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनके द्वारा शिक्षा का स्तर वर्तमान में अपेक्षाओं से परे पाया गया है और शैक्षिक गुणवत्ता में बढ़ोतरी करने हेतु शिक्षण संस्थानों की आवश्यक व्यवस्थाओं और मूलभूत सुविधाओं का अभाव दूर करना होगा उन्होंने बताया कि उद्योग जगत से वार्ता कर रुड़की स्थित IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में उनके द्वारा छात्र स्तर में बढ़ोतरी पर प्रयास हेतु पहल कर दी गई है उनके मुताबिक राजकीय शिक्षण संस्थानों में छात्रों की बौद्धिक क्षमता अपार रूप में देखी जा सकती है और इन तमाम गतिमान व्यवस्थाओं में रफ्तार देने के लिए उनके द्वारा अपनी समस्त सांसद निधि को विशेष शिक्षा नीति पर खर्च करने का निर्णय लिया गया है इस दौरान निर्बल-निर्धन विधिक सहायता समिति संगठन द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय शिविर की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक विकलांगता का शिकार नागरिकों को दिव्यांग नामक उपाधि प्रदान करने का काम किया है लोकसभा सांसद ने समाज पर हावी मौजूदा कुपोषण और मिलावटी खानपान पर भी आगाह करते हुए कहा कि हरिद्वार जनपद में उनके द्वारा अधिकांश दिव्यांगता और कैंसर पीड़ित रोगी पाए गए हैं इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की देखभाल में इजराइल जैसे देश को अग्रणी करार देकर कहा कि हमें भी इस पर जल्द ध्यान आकर्षित कर इसका संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करना होगा उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में वह मुख्यमंत्री होते हुए पति की संपत्ति में पत्नी को समान अधिकार सुरक्षित करने के लिए कानून बनाने का काम कर चुके हैं इस दौरान लोकसभा सांसद ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी विभिन्न महत्वपूर्ण उपलब्धियां को भी गिनवाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *