रिपोर्ट सुखदेव सिंह
सतीश चौहान ने मलेशिया में दो पदकों के साथ फहराया तिरंगा
बहादराबाद। क्वालालंपुर (मलेशिया) में आयोजित 36वीं अन्तर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सतीश चन्द चौहान निवासी रोहालकी बहादराबाद ने 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड राज्य और भारत देश का नाम रोशन किया। दिनांक 12 और 13 अक्टूबर 2024 को क्वालालंपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न देशों की लगभग 20 टीमों ने भाग लिया। जिससे 35 वर्ष से 90 वर्ष तक के आयु वर्गों में लगभग 950 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चौहान ने 34 दलीये भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने 65+ वर्ष आयु वर्ग की 400 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में क्रमश स्वर्ण एवं कांस्य पदक अर्जित किया। लोटने पर उनकी इस सफलता के लिए नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व आई जी सुरेश कुमार शर्मा द्वारा टीम के साथ भव्य स्वागत किया गया। सतीश चौहान एक प्रतिभावान खिलाड़ी है इससे पूर्व भी इन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक अर्जित कीये हैं। उनकी इस सफलता पर पूर्व राष्ट्रीय कोच गुरुकुल सिंह, उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी, देवभूमि मास्टर एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के संरक्षक धर्मेद्र भट्ट, अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, उपाध्यक्ष जयमल सिंह नेगी, सचिव ललित चन्द्र जोशी व अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।