बुक्कनपुर में परमिशन की आड़ में 30 फीट गहरी मिट्टी उठाने का ग्रामीणों ने किया विरोध। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव में परमिशन की आड़ में दो जेसीबी वह दर्जनों भर डंपरों से 30 फीट गहरी मिट्टी उठाई जा रही है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है। और ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अपील की है यह खनन बंद होना चाहिए जिससे हमारा गांव बच सके। ग्रामीणों का कहना है जहां से मिट्टी उठाई जा रही है उसकी चंद दूरी पर हमारा गांव बसा हुआ है। और आबादी बाहर की तरफ बढ़ रही है जिससे काफी गहरी मिट्टी उठाने से गांव को भारी नुकसान है। वहीं आस पास के खेत वालों का भी यही आरोप है। कि हमारे खेत की बराबर से मिट्टी उठाकर गहराई कर दी जाती है जिससे हमारा फसलों को नुकसान होता है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है की जंगल की ओर जाने वाली मेंन सड़क के बराबर से 30 फुट से गहरी मिट्टी उठाई जा रही है जिससे जंगल की सड़क क्षतिग्रस्त होने का खतरा है। फिर किसान अपने फसलों को उस सड़क से केसे निकाल पाएंगे। वहीं पास में कब्रिस्तान होने की भी सूचना मिल रही है। वहीं दर्जनों भर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर खनन को बंद कराया। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को यह कहकर खनन चालू कर दिया कि उनके पास परमिशन है। अगर आपको विरोध करना है तो ऊपर से लिखवा कर लाओ। तभी मौके पर फिर से खनन चालू हो गया अब देखने वाली बात यह होगी ग्रामीणों की बात शासन प्रशासन कब सुनेगा। इस मौके पर शराफत, सलीम, शाहरू, गुलजार, शमशेर, गुलशेर, फरमान, तैयब, परवेज, बाबू, आशु, दिलशाद, वसीम, आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
संस्कार भारती रुड़की इकाई का किया सम्मान।
रिपोर्ट दिलनवाज सिद्दीकी संस्कार भारती रुड़की इकाई का किया सम्मान। आज रुड़की में देवभूमि जागृति फाउंडेशन की ओर से संस्कार भारती रुड़की इकाई की संरक्षक समिति एवं पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ‘राजेंद्र’ की ओर से सभी अतिथियों का पटके और पुस्तक भेंट […]
कानून/शांति व्यवस्था बनाते हुए श्यामपुर पुलिस द्वारा 06 उपद्रवियों का नये कानून के तहत शांति भंग में चालान कर गिरफ्तार किया गया । ✆
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l कानून/शांति व्यवस्था बनाते हुए श्यामपुर पुलिस द्वारा 06 उपद्रवियों का नये कानून के तहत शांति भंग में चालान कर गिरफ्तार किया गया । ✆दिनांक – 16.07.24 को लालढांग बाजार कृष्णा मिष्ठान भण्डार के पास कुछ स्थानीय युवकों द्वारा आपस में लडाई-झगडा व मारपीट करते हुए शांति/कानून व्यवस्था प्रभावित करने की कोशिश […]
मिल्लत पब्लिक स्कूल स्पोर्टिंग शो टाइम 2023-24 का इनइकाद।30 दिसंबर बरोज बार मिल्लत पब्लिक स्कूल नगला बुजुर्ग नया गांव में स्पोर्ट्स कंपीटीशन का इनइकाद किया गया
रिपोर्ट शराफत खान मिल्लत पब्लिक स्कूल स्पोर्टिंग शो टाइम 2023-24 का इनइकाद।30 दिसंबर बरोज बार मिल्लत पब्लिक स्कूल नगला बुजुर्ग नया गांव में स्पोर्ट्स कंपीटीशन का इनइकाद किया गया मिल्लत लिलबनात व मिल्लत पब्लिक स्कूल में जहां बच्चो के अंदर अमली लियाकतें पैदा करने की कोशिश हैं वहीं उनकी शख्सियत साजी के लिए हर मुमकिन […]