Uncategorized

बुक्कनपुर में परमिशन की आड़ में 30 फीट गहरी मिट्टी उठाने का ग्रामीणों ने किया विरोध।

बुक्कनपुर में परमिशन की आड़ में 30 फीट गहरी मिट्टी उठाने का ग्रामीणों ने किया विरोध। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव में परमिशन की आड़ में दो जेसीबी वह दर्जनों भर डंपरों से 30 फीट गहरी मिट्टी उठाई जा रही है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है। और ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अपील की है यह खनन बंद होना चाहिए जिससे हमारा गांव बच सके। ग्रामीणों का कहना है जहां से मिट्टी उठाई जा रही है उसकी चंद दूरी पर हमारा गांव बसा हुआ है। और आबादी बाहर की तरफ बढ़ रही है जिससे काफी गहरी मिट्टी उठाने से गांव को भारी नुकसान है। वहीं आस पास के खेत वालों का भी यही आरोप है। कि हमारे खेत की बराबर से मिट्टी उठाकर गहराई कर दी जाती है जिससे हमारा फसलों को नुकसान होता है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है की जंगल की ओर जाने वाली मेंन सड़क के बराबर से 30 फुट से गहरी मिट्टी उठाई जा रही है जिससे जंगल की सड़क क्षतिग्रस्त होने का खतरा है। फिर किसान अपने फसलों को उस सड़क से केसे निकाल पाएंगे। वहीं पास में कब्रिस्तान होने की भी सूचना मिल रही है। वहीं दर्जनों भर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर खनन को बंद कराया। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को यह कहकर खनन चालू कर दिया कि उनके पास परमिशन है। अगर आपको विरोध करना है तो ऊपर से लिखवा कर लाओ। तभी मौके पर फिर से खनन चालू हो गया अब देखने वाली बात यह होगी ग्रामीणों की बात शासन प्रशासन कब सुनेगा। इस मौके पर शराफत, सलीम, शाहरू, गुलजार, शमशेर, गुलशेर, फरमान, तैयब, परवेज, बाबू, आशु, दिलशाद, वसीम, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *