Uncategorized

पिरान कलियर पुलिस थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध सख्त आदेश के अनुपालन में दिनांक 17.10.24 चेकिंग के दौरान बाजूहेड़ी ठेके के पास से एक अभियुक्त पकड़ा गया

रिपोर्ट आसिफ खान

उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अभियान के तहत हरिद्वार जिले में पुलिस द्वारा नशा तस्करों और अवैध मादक पदार्थों के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा थाना पिरान कलियर को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि थाना क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह समाप्त किया जाए और इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं।

इसी अभियान के तहत दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को पिरान कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाजूहेड़ी ठेके के पास एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 08 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिन्हें वह अवैध रूप से अपने पास रखे हुए था। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लिया और थाना पिरान कलियर लाकर उससे पूछताछ की। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान राजा बसर पुत्र खुर्शीद, उम्र 25 वर्ष, निवासी मोहल्ला कोटरावन, थाना कोतवाली ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी राजा बसर के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। थाना पिरान कलियर में मु0अ0स0 445/24, धारा 8/22/NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है, ताकि उसके अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की जानकारी मिल सके।

यह गिरफ्तारी नशे के खिलाफ चल रहे राज्यव्यापी अभियान का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाना है। इस अभियान के तहत अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा, और नशीली दवाइयों के व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबारियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है, और उम्मीद की जा रही है कि इस तरह की सख्त कार्यवाही से समाज में नशे के प्रकोप को कम करने में सफलता मिलेगी।

ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के अंतर्गत हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे न केवल तस्करों की धरपकड़ हो, बल्कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके। इस अभियान के अंतर्गत जनता से भी सहयोग की अपील की गई है, ताकि यदि कहीं नशे का अवैध व्यापार होता दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। पुलिस का यह कदम समाज को नशा मुक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *