रुड़की।कौमी एकता क्लब की ओर से दो दिवसीय दंगल के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि कुश्ती भारतवर्ष का एक प्राचीन खेल है।हमारे देश में यह खेल बहुत ही प्रचलित है।उन्होंने दंगल में आए देश के कोने-कोने से आए सभी पहलवानों को बधाई दी तथा कहा कि वह यह खेल राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि कुश्ती के खेल से शारीरिक शक्ति बढ़ती है और यह खेल आज देश के कोने-कोने में प्रचलित है।फोनिक्स कॉलेज के अध्यक्ष व समाजसेवी चैरब जैन पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के युवाओं को भी स्कूल इस खेल में रुचि लेनी चाहिए।यह खेल भारत में खेले जाने वाला प्राचीन खेल है।वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने खेल आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि कुश्ती के खेल से युवाओं का शारीरिक विकास तो होता ही है,इसके माध्यम से वह अपने क्षेत्र एवं अपने परिवार का नाम भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं।देश के विभिन्न प्रदेशों से आए पहलवानों ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाया तथा अंत में अतिथियों द्वारा सभी पहलवानों का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री चौधरी धीर सिंह,युवा कांग्रेस नेता प्रणय प्रताप सिंह,पवन तोमर,पूर्व पार्षद मोहम्मद सालिम,समाजसेवी आदिल फरीदी,मास्टर नागेंद्र सिंह,सूफी मोहम्मद राशिद व संयोजक रियाज कुरैशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
थाना खानपुर द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणों के साथ 02व्यक्तियों को दबोचा व मोके पर करीब 4000 लीटर लाहन नष्ट किया गया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l थाना खानपुर द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणों के साथ 02व्यक्तियों को दबोचा व मोके पर करीब 4000 लीटर लाहन नष्ट किया गया गिरफ्तार अभियुक्त गण1.सोनू s/o सुक्खा निवासी ग्राम लालचंदवाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार2-ओसपाल s/o जीवन निवासी ग्राम लालचंदवाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार बरामदगी का विवरण40 लीटर […]
रमजान का चांद नजर आते ही मस्जिदों में बढी रौनक,नमाजों के साथ ही विशेष नमाज तरावीह की जाएगी अदा
रिपोर्ट रुड़की संवाददाता रुड़की।रमजान के पवित्र महीने का चांद नजर आते ही मस्जिदों में रौनक बढ़ाने के साथ ही नमाजियों की तादाद भी बढ़ गई है।मगरिब की नमाज अदा करते ही नमाजियों ने चांद का दीदार किया तथा रमजान में पढ़े जाने वाली विशेष नमाज तरावीह के लिए मुस्लिम समाज के लोगों में उत्साह का […]
17 वर्षों से छुपे बैठे वारंटी को हरिद्वार पुलिस ने खोज निकाला फरार वारंटी को श्यामपुर पुलिस मेरठ, उत्तर प्रदेश से धर लाई
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l 17 वर्षों से छुपे बैठे वारंटी को हरिद्वार पुलिस ने खोज निकाला फरार वारंटी को श्यामपुर पुलिस मेरठ, उत्तर प्रदेश से धर लाई वारंटी नाम बदलकर बीवी-बच्चों समेत मेरठ में मजे की जिंदगी जी रहा था हम एक-एक कर सभी वारंटियों को पकड़ रहे हैं, न्यायालय के आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त […]