रुड़की।कौमी एकता क्लब की ओर से दो दिवसीय दंगल के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि कुश्ती भारतवर्ष का एक प्राचीन खेल है।हमारे देश में यह खेल बहुत ही प्रचलित है।उन्होंने दंगल में आए देश के कोने-कोने से आए सभी पहलवानों को बधाई दी तथा कहा कि वह यह खेल राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि कुश्ती के खेल से शारीरिक शक्ति बढ़ती है और यह खेल आज देश के कोने-कोने में प्रचलित है।फोनिक्स कॉलेज के अध्यक्ष व समाजसेवी चैरब जैन पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के युवाओं को भी स्कूल इस खेल में रुचि लेनी चाहिए।यह खेल भारत में खेले जाने वाला प्राचीन खेल है।वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने खेल आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि कुश्ती के खेल से युवाओं का शारीरिक विकास तो होता ही है,इसके माध्यम से वह अपने क्षेत्र एवं अपने परिवार का नाम भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं।देश के विभिन्न प्रदेशों से आए पहलवानों ने कुश्ती में अपना दमखम दिखाया तथा अंत में अतिथियों द्वारा सभी पहलवानों का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री चौधरी धीर सिंह,युवा कांग्रेस नेता प्रणय प्रताप सिंह,पवन तोमर,पूर्व पार्षद मोहम्मद सालिम,समाजसेवी आदिल फरीदी,मास्टर नागेंद्र सिंह,सूफी मोहम्मद राशिद व संयोजक रियाज कुरैशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
दुष्कर्म का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह दुष्कर्म का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर लक्सर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था, इसके संबंध में थाना लक्सर पर मुo अo सo 839/23 धारा 377 / 511भादवी व 9/10 पास्को एक्ट मे अभियोग पंजीकृत […]
बहादराबाद हाईवे पर पाइप से भरी गाड़ी पलटी
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lटोल प्लाजा से निकलते हुए 2 किलोमीटर की दूरी पर बहादराबाद हाईवे रोड के पास से निकलने वाले सर्विस रोड पर गोकुलधाम कॉलोनी के पास रजवाड़े की पुलिया पर पाइप से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी गनीमत रहे कोई हताहत नहीं हुआ l
गरीबों को बांटे कंबल,कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर आई मुस्कान
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।सामाजिक संस्था सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा रामपुर रोड स्थित जरूरतमंद लोगों को कंबल किट का वितरण किया गया,जिसमें सौ के लगभग निर्धन और जरूरतमंद लोगों एवं महिलाओं को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए।कमलों को पाकर असहाय एवं निर्धन लोगों के चेहरे खिले नजर आए।संस्था के उत्तराखंड […]