हरिद्वार
परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड लोक सेवा आयोगअवधेश कुमार सिंह ने बताया कि आयोग द्वारा दिनांक 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 (शनिवार एवं रविवार) को समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2023 का आयोजन दिनांक 26 अक्टूबर, 2024 को 02 सत्रों तथा 27 अक्टूबर, 2024 को 01 सत्र में उत्तराखण्ड राज्य के कुल 02 जनपद यथा हरिद्वार एवं हल्द्वानी के 04 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल आयोजित की गयी। प्रश्नगत परीक्षा में पंजीकृत कुल 2192 अभ्यर्थियों में से दिनांक 26 अक्टूबर, 2024 को प्रथम सत्र में 1872 परीक्षार्थियों द्वारा तथा द्वितीय सत्र में 1846 परीक्षार्थियों एवं 27 अक्टूबर, 2024 को 1811 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।