पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं का भव्य स्वागत
हरिद्वार के भद्राबाद स्थित पतंजलि योगपीठ में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आगमन हुआ। इस विशेष अवसर पर उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री, श्री प्रेमचंद अग्रवाल, और पतंजलि योगपीठ के प्रमुख, आचार्य बालकृष्ण जी सहित कई वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में यशस्वी जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, और जिला सचिव सतीश सैनी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी नेताओं ने भारत माता की जय और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के जयघोष के साथ मातृभूमि और पार्टी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। पूरा माहौल राष्ट्रप्रेम और आपसी एकता के संदेश से गूंज उठा।
वंदे मातरम!