Uncategorized

दीपाली पर्व पर भाजपा नेताओं ने किया स्वदेशी सामान की खरीदारी का आह्वान,कहा व्यापारियों एवं कामगारों की स्थिति होगी मजबूत

रुड़की।दीपावली के पावन पर्व पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा नगर की जनता से अपील की गई है कि वह स्वदेशी वस्तुओं की ही खरीदारी करें,जिससे देश की आर्थिक स्थिति तो मजबूत होगी ही,आम जनमानस तथा व्यापारियों का हित भी होगा।आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज,वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट,युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह,वरिष्ठ नेता संजय अरोड़ा,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित मोहन अग्रवाल,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी धीर सिंह,भाजपा नेता व फोनिक्स कॉलेज के चेयरमैन चैरब जैन,व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति तथा राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेत्री श्रीमती रश्मि चौधरी ने समस्त नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने यहां बनाए गए सामान की खरीदारी कर देश के विकास में अपना योगदान दें।कहा कि दीपावली पर्व पर मिट्टी से बने दियों, करवों,कसोरों व अन्य सामान जो हमारे कारीगर बना रहे हैं,उनका उपयोग अधिक से अधिक करें,इससे वायु प्रदूषण को रोकने में भी मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी ना करके अपने नगर के बाजार से उच्च क्वालिटी का सामान खरीदें,इससे स्वदेशी को तो बढ़ावा मिलेगा ही हमारे देश के कामगारों का रोजगार भी बढ़ेगा।
-इमरान देशभक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *