उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनायागया
नसीम अंसारी
हरिद्वार (हिंदी समाचार प्लस न्यूज़)आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और विद्यालय में चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए अनेकों लोगो ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। आज उत्तराखंड भारत के अग्रणी राज्य में से एक है।। इसे देव भूमि के नाम से भी जाना जाता है। यहां की चार धाम यात्रा प्रसिद्ध है। यहां पर आए सभी यात्रियों को अतिथि देवो भव की भावना के अनुसार सम्मान दिया जाता है। हम उत्तराखंड राज्य की स्थापना दिवस की सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट्ट की प्राचार्य डॉक्टर प्रीति कुमारी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहां की उत्तराखंड राज्य शिक्षा के क्षेत्र में अपनी नई पहचान रखता है। यहां पर अनेक विश्वविद्यालय हैं जिनके द्वारा तकनीकी ,चिकित्सीय और संस्कृत की शिक्षा प्रदान की जाती है। हम सभी को उत्तराखंड राज्य के विकास में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में नीलू प्रथम, वंशिका दित्य और शगुन तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में पायल कश्यप प्रथम जियानाज द्वितीय और वेदानशी तृतीय स्थान पर रही भाषण प्रतियोगिता में खुशी नौटियाल प्रथम, हूमेरा दित्य और खुशबू तीसरे स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम बिस्मा दित्य और कीर्ति तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर सतीश शास्त्री, विकास यादव , अनुपमा चौहान ,शाहिद अली ,सुरेंद्र सिंह, अजय यादव, सुदेश कुमार ,अनीता चौहान ,सुभाष चौहान आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे