गोपाष्टमी के पर्व पर गौशाला समिति,चावमंडी द्वारा किया गया भव्य कार्यक्रम का आयोजन,सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे मौजूद
रुड़की।गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गौशाला समिति द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन गौशाला चावमंडी में किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गौ माता हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।उन्होंने कहा कि गोपाष्टमी का पर्व हमें गौ माता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को याद दिलाता है।हमें गौ माता की सेवा करनी चाहिए और उनकी रक्षा करनी चाहिए।कहा कि गौ माता हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है,इसलिए हर स्थिति में हमें उनका सम्मान करना चाहिए।सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गौशाला समिति द्वारा गौ रक्षा द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और गौशाला समिति को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में उपस्थित गौभक्तों ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के विचारों से सहमति जताई और गौ माता के महत्व को समझने के लिए प्रतिबद्ध हुए।इस अवसर पर गौशाला समिति द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में गौभक्तों और नगर के समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया।गौशाला पहुंचे सभी गौभक्तों ने गौ माता के दर्शन करते हुए उनको नमन किया।कार्यक्रम में भाग लेने वालों में जिला महामंत्री प्रवीण संधू,गौशाला अध्यक्ष प्रमोद गोयल,एडवोकेट वीरेंद्र गर्ग, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन,सांसद प्रतिनिधि एडवोकेट बृजेश गुप्ता,योगी रोड, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,रेलवे बोर्ड सदस्य पूजा नंदा,पवन तोमर,अजीत सिंह,ठाकुर नरेंद्र सिंह, रोमा सैनी,राजकुमार उपाध्याय,युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह,संजीव तोमर,अतुल राणा,संजय प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।