रिपोर्टर सोमवीर सैनी
रुड़की जी हां आपको बता दे रुड़की शहर के अंदर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़कों पर रखे डिवाइडर कहीं ना कहीं हादसे का कारण बनते नजर आ रहे हैं वही इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस संगीत पोखरियाल वह उनकी टीम के कुछ जवानों द्वारा डिवाइडरों को सड़कों पर सही तरीके से रखने का कार्य किया गया साथ ही डिवाइडरों पर पीली वे लाल रंग के रिफ्लेक्टर टेप को भी लगाने का कार्य किया गया ताकि अंधेरे की वजह से इन डिवाइडर में कोई वहांन ना टकरा सके और होने वाले हादसो से बचा जा सके