ग्राम प्रधान दीपक सैनी ने ग्रामीणों के लिए लगाया निशुल्क मेडिकल कैंप
ग्राम पंचायत शाहपुर शीतला खेड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान दीपक सैनी के नेतृत्व में मेट्रो हॉस्पिटल, हरिद्वार के सहयोग से एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में ग्रामीणों के लिए निशुल्क जांच और दवाइयां वितरित की गईं, जिसमें कुल 248 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
मेडिकल कैंप में मेट्रो हॉस्पिटल से आए डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कर आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। ग्राम पंचायत शाहपुर शीतला खेड़ा की ओर से डॉक्टरों की इस सेवा भावना के लिए आभार व्यक्त किया गया।
ग्राम प्रधान दीपक सैनी ने कहा कि यह कैंप ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।