अवैध चाकू के साथ पुलिस ने एक संदिग्ध को किया गिरफतार
लक्सर पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उससे एक अवैध चाकू बरामद हुआ है लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में सलीप्त अपराधियों संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने के लिए सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान 13 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम गौरव उर्फ गौरी पुत्र श्री पवन सिंह निवासी भोगपुर कोतवाली लक्सर उम्र 23 वर्ष बताया उसको पकड़ने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल वीरेंद्र अमित रावत शामिल रहे पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ संबंधित मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पकड़े गए व्यक्ति को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है