कलियर शरीफ के रिजवी गेस्ट हाउस में पहुंचे फेमस यूट्यूबपर कॉमेडी किंग हसीन 420 कोबरा 420 फरमान देसी
रिपोर्ट अर्सलान
कलियर शरीफ में पहुंचे फेमस यूट्यूबपर कॉमेडी किंग हसीन 420,कोबरा 420,फरमान देशी ,मौसम मिर्जा कई और भी यूटयूबर कलियर मे एक प्रोग्राम में पहुंचे। इस मौके पर हसीन 420 से प्रेस वार्ता की तो उस ने बताया कि हमारी टीम केवल लोगों का मनोरंजन करने के लिए वीडियो बनाते हैं किसी कि भावना को आहत ना करना ना कि अश्लीलता वाली वीडियो बनाने का काम करते है। आज कल बहुत से युटयुबर रील बना ने के लिए अश्लीलता पर उतारू रहते हैं जो कि समाज के लिए गलत है। रिजवी गेस्ट हाऊस कलियर पर कई और भी कॉमेडियन आये थे। इस पर रिजवी गेस्ट हाऊस के ओनर साबिर राणा ने सभी की मेहमान नवाजी कि और शुक्रिया अदा किया।