खेल महा कुंभ में आयशा रहमान ने। हासिल किए तीन गोल्ड मैडल लंढौरा। खेल महाकुम्भ में रुड़की ब्लॉक के बिजौली गांव में स्थित ड्रीम ओलंपिक एकेडमी में तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें तीसरे दिन ड्रीम ओलंपिक के खिलाड़ियों ने दम खम दिखाते हुए। आज़ 19मैडल जीत कर एकेडमी का नाम रोशन किया। जिसमें आयशा रहमान तीन गोल्ड जीते, जिसमें 400और 200मीटर 400 मीटर की रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया पायल ने तीन गोल्ड 1500मीटर, 3000मीटर,400 मीटर की रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया प्रीति ने दो मैडल एक सिल्वर एक ब्राउंच हासिल किए,देव चौधरी ने दो गोल्ड एक भला फेंक, एक गोला फेंक, हासिल किए, हिमांशु गिरी ने एक सिल्वर एक ब्राउनच, अनस ने तीन गोल्ड,100,200, मीटर 400मीटर की रिले रेस में विक्रान्त ने एक ब्राउंच एक गोल्ड, तरुण ने 1500मीटर में गोल्ड और 5000मीटर में सिलवर। फ़ोटो समाचार, खिलाड़ियों को मैडल वितरण करते अधिकारी।
Related Articles
बौगल में बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान नीरज चौहान,के द्वारा एक खुली बैठक का आयोजन किया गया
रिपोर्ट सुखदेव बहादराबाद | ग्राम पंचायत अत्मलपुर बौगल में बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान नीरज चौहान, ग्राम पंचायत सदस्यों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुंदरलाल के द्वारा एक खुली बैठक का आयोजन किया गया | एक दिन पहले बुधवार को पूरे गांव में डुगडुगी बजाकर एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को एजेंडा के माध्यम से सूचित कर […]
हरिद्वार/खानपुर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने खानपुर ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर रीप के अन्तर्गत स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग प्लांट निरीक्षण किया।
रिपोर्ट ओमवीर सिंह हरिद्वार/खानपुर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने खानपुर ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर रीप के अन्तर्गत स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग प्लांट निरीक्षण किया। डल्लावाला पहुंचकर सिंघाड़ा फसल उत्पादन तथा प्रोसेसिंग के बारे विस्तार से जानकारी ली।उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि समूह को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए, सिंघाड़ा लोडिंग एवं अनलोडिंग के लिए पर्याप्त […]
मंगलौर पुलिस ने किया मात्र 10 घंटे में चोरी का खुलासा। चोरी का माल बरामद।
मंगलौर पुलिस ने किया मात्र 10 घंटे में चोरी का खुलासा। चोरी का माल बरामद। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली गिरफ्तार अभियुक्त1- विशु पुत्र राजपाल निवासी ग्राम थीथकी कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार2- हरिओम पुत्र जितेन्द्र निवासी थीथकी कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार बरामद माल1- एक अदद बैट्रा2-एक अदद इन्वेटर3- घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 सीडी डिलेक्स विना नम्बरपुलिस […]