न्यू प्रेस क्लब लंढौरा में पत्रकारों की मीटिंग आयोजित, एकजुटता पर दिया जोर
हरिद्वार के लंढौरा स्थित न्यू प्रेस क्लब के तत्वाधान में मंगलौर रोड पर क्लब के कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता न्यू लंढौरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष नसीम रहमान ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रह्मानंद चौधरी ने किया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सलीम उमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सभी पत्रकार एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संगठित प्रयास करें। उन्होंने बताया कि न्यू प्रेस क्लब लंढौरा के सभी सदस्य इंडियन रिपोर्टर क्लब की सदस्यता ग्रहण करेंगे और क्लब के संविधान के अनुसार कार्य करेंगे, ताकि अनुशासन और एकता बनी रहे।
इंडियन रिपोर्टर क्लब के राष्ट्रीय महासचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि क्लब में उन सभी पत्रकारों का स्वागत है जो पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पत्रकारों की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए।
क्लब के अध्यक्ष आफताब खान ने कहा कि पत्रकारिता में किसी को छोटा या बड़ा नहीं माना जाना चाहिए। सभी पत्रकार अपने कार्य से समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।
इस अवसर पर आनंद कश्यप, पहैल सिंह राणा, सद्दाम अली, शहजाद अली, सलमान राणा, विवेक सैनी, मोहम्मद सद्दाम, कमलजीत सिंह, मेहरबान मलिक सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में पत्रकारों ने मिलकर संगठन को मजबूत बनाने और अपने हकों की लड़ाई के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।