रुड़की।हरिद्वार विधायक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पूर्ण नहीं है।निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ईश्वर को सबसे अधिक प्रिय है।उक्त् विचार मदन कौशिक ने सुभाष नगर स्थित गढ़वाल सभा में लगाए गए विशाल चिकित्सा एवं जांच शिविर के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किए।शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है और निस्वार्थ भाव से की गई सेवा वास्तव में सच्ची सेवा है।उन्होंने कहा कि समाजसेवी चैरब जैन ने आज जो शिविर का आयोजन किया है,इससे क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं।फोनिक्स के चेयरमैन तथा समाजसेवी चैरब जैन ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का निशुल्क का आयोजन वे नगर के प्रत्येक वार्डों में कर रहे हैं।उनका प्रयास है कि सभी चालीस वार्डों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं परामर्श मिले।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जहां प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है,वहीं उनके द्वारा भी स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को जागरूक कर उन्हें चिकित्सिय सुविधाएं उपलब्ध कराना है,जिसे वह निस्वार्थ भाव से सेवा के रूप में कर रहे हैं तथा भविष्य में भी करते रहेंगे।शिविर में अतिथि के रूप में पहुंचे मदन कौशिक का चैरब जैन द्वारा सम्मान किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी धीर सिंह,सुशील त्यागी,दीपक पांडे, प्रतिभा चौहान,टोनी गंगा भक्त आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Related Articles
बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार व हत्याओं के विरोध में निकाली जाएगी जनाक्रोश रैली,आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज
रुड़की।लोक जागरण मंच,रुड़की के तत्वाधान में प्रेसवार्ता का आयोजन एक होटल में किया गया,जिसमें धर्म समाज राष्ट्रीय संत समिति के प्रदेश संयोजक आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने बताया कि आगामी 29 अगस्त को रुड़की में विशाल जनाक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इसमें हजारों की संख्या में लोग पैदल मार्च करेंगे।आचार्य रमेश […]
मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ अलंकरण समारोह,हाई स्कूल व इंटर में उच्च अंक प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित
रुड़की।इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं के अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी मुजीब मलिक ने कहा कि आज सबसे ज्यादा तालीम की जरूरत है और तालीम के बिना इंसान की जिंदगी में रोशनी नहीं आती।उन्होंने कहा कि तालीम जिंदगी के तमाम रास्ते खोलती है।पीसीएस अधिकारी तंजीम अली […]
बहादरपुर जट में ग्राम स्वच्छता अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया
आज दिनांक 7 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत घर बहादरपुर जट में ग्राम स्वच्छता अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य अतिथि पंचायती राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने भारत स्वच्छ अभियान को लेकर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई […]