उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के 11वा दीक्षांत समारोह मे महामहिम राजयपाल द्वारा छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया l
बहादराबाद 29 नवम्बर ( महिपाल )
संस्कृत विश्वविद्यालय का 11 वाले दीक्षांत समारोह विश्व विद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ l समारोह में राज्यपाल मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेवानिवृत्ति ने छात्र-छात्राओं को वर्ष 2023 में 24 के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओं को गोल्ड मेडल पहनकर सम्मानित किया व दूसरे स्थान प्राप्त करने वालों को सिल्वर मेडल बनाकर सम्मानित किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया उन्होंने कहां की जिन छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं एचडी की उपाधि प्राप्त हुई है वह सभी साधुवाद के पात्र हैं मैं उन सभी के माता-पिता अभिभावकों और गुरुजनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं जिनके संकल्प सहयोग एवं उचित मार्गदर्शन ने छात्रों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है स्नातक भविष्य में जिस कार्य क्षेत्र में जाएंगे वहां अपनी शिक्षा संस्कार सेवा एवं समर्पण से नई कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने विश्वविद्यालय तथा राज्य का नाम रोशन करेंगे और राष्ट्र के समग्र विकास व प्रगति में अपना विशेष योगदान देकर सुधारण प्रस्तुत करेंगे राज्यपाल द्वारा 16 छात्र-छात्राओं को वर्ष 2022-23 के लिए व 2023-24 के लिये 14 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया।
पी एचडी में मनु मुदित नारायण शुक्ल, करुणा गुप्ता, सतानंद, मनोज मिश्रा, मीनाक्षी, अंकुल करनवाल, अनिल भट्ट, दीपक रतूड़ी, सुशील कुमार नौटियाल, शांति प्रसाद मैथानी, ललित शर्मा, अनूप कुमार बहुखण्डी, अनीता देवी, रेखा रानी, दीपक प्रसाद रतूड़ी, आरती सैनी, सुनीता देवी, अमित पाटिल, मोहित कुमार, भगवती प्रसाद बृजवान, सुधा ओर, वर्ष 2022-23 में शास्त्री पद के लिये देव व्रत, हिमांशू, सन्नी, अमित जोसी आचार्य्य, सुबोध बहुगुणा, अनुराग शर्मा, अतुल ध्यानी, कुमारी प्रतिज्ञा चौहान, भारत कुमार, पवन जोशी, शिफ़ालिये आफरीन, निधि, नीतू तलवार, गुरमीत शेन, कुमारी शवती, मनीष शर्मा, वर्ष 2023-24 में अभिषेक शास्त्री, ओर आचार्य के लिये कुमारी वंदना मोरिया, सूरज तिवारी, विनीता, हिमांशु मुंडेपी, शुभंगनी तिवारी, सागर खेमरिया, परविंदर सिंह, ताजीम आत्मा, चंद्र मोहन, उपासना वर्मा, निधि रीतेश कुमार तिवारी, शिक्षा शास्त्री के लिये ब्रजेश जोषी को उपाधियां देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह, प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा, कुलपति संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय वाराणसी, दीपक कुमार सचिव संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड शासन, प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय हरिद्वार, स्वामी गोविंद देवगिरी, डॉक्टर चिन्मय पंड्या, श्रीनिवास वरखेड़ी, व संस्कृत विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे