Uncategorized

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बीएम शिक्षण संस्थान में पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित मनोहर लाल शर्मा ने किया गर्मजोशी से स्वागत

रुड़की।भाजपा के पूर्व विधायक चंद्रशेखर प्रधान के निधन के पश्चात उनके आवास पर शोक जताने पहुंचे सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके आवास से बीएसएम शिक्षण संस्थान पहुंचे,जहां बीएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री पंडित मनोहर लाल शर्मा ने उनका पुष्प गुच्छ देकर गर्म जोशी से सम्मान किया।यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीएसएम शिक्षण संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।यहां के शिक्षक एवं प्रबंधन की कुशल नीतियों के कारण क्षेत्र के युवा पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा के मंदिर होते हैं,जहां आकर बच्चों का भविष्य संवरता है।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे प्रथम बार यहां आने का अवसर मिला और मुझे अपने बचपन की शिक्षा की याद आ गई।इस अवसर पर पंडित ममतेश शर्मा,पंडित रजनीश शर्मा,प्रधानाचार्य अजय पंत,राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता वासुदेव पंत,डॉक्टर ममता जोशी,डॉ०अभय ढोंडियाल,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,भानु प्रताप गौतम,देवेंद्र गौतम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *