रामलीला मैदान में महारैली: जातिगत जनगणना और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग तेज
नई दिल्ली।आज रामलीला मैदान में रैली का नेतृत्व डोमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर उदित राज ने.किया।
दलित, अल्पसंख्यक समुदाय और पिछड़े वर्ग के लोगों ने एक विशाल महारैली का आयोजन किया। रैली का उद्देश्य ईवीएम मशीन का विरोध, बैलेट पेपर से चुनाव कराने, जातिगत जनगणना करवाने, आरक्षण को 50% तक बढ़ाने और वक्फ बोर्ड संपत्ति संबंधी कानून में हस्तक्षेप को रोकने की मांग को मजबूती से उठाना था
।इस अवसर पर राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कदम सिंह बालियान ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली में भाग लिया
और मंच को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा, “हम राष्ट्रीय दलित जागरण मंच के साथ मिलकर इन सभी मुद्दों पर लड़ाई लड़ेंगे और समाज के अधिकारों की रक्षा करेंगे।
रैली की प्रमुख मांगें:
1. ईवीएम का विरोध: चुनावों में पारदर्शिता लाने के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग।
2. जातिगत जनगणना: पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के सही आंकड़े जानने के लिए जातिगत जनगणना का आयोजन।
3. आरक्षण सीमा बढ़ाना: वर्तमान आरक्षण कोटा को 50% तक बढ़ाने की मांग।4. वक्फ बोर्ड संपत्ति संरक्षण: वक्फ बोर्ड संपत्तियों से संबंधित कानूनों में हस्तक्षेप को रोकना।
डॉ. कदम सिंह बालियान ने अपने संबोधन में कहा कि ये मांगें केवल दलित और अल्पसंख्यक समुदाय की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए जरूरी हैं। उन्होंने मंच के साथ मिलकर आगे भी संघर्ष जारी रखने का आश्वासन दिया।रैली में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन के पदाधिकारी और आम जनता मौजूद रहे। इस आंदोलन ने समाज के वंचित वर्गों की आवाज को मजबूती से उठाने का संदेश दिया है।