मुजफ्फरनगर सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के सहारनपुर मण्डल प्रभारी दीपक गम्भीर के नेतृत्व मे नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने माह नवम्बर से लंबित पडे सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव के संबंध मे अनुरोध किया। कि सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव एक लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है जिसमें संविदा व स्थाई सफाई कर्मचारियों को एक साथ वोट कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने नेता का चुनाव करने का हक अधिकार देता। *ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 की धारा 16 के अधीन पंजीकृत संख्या श्रम विभाग मुजफ्फरनगर या उत्तर प्रदेश में कही भी दर्ज है* को ही सफाई कर्मचारियों का चुनाव लड़ने का अधिकार दिया गया है अन्य को नही। हम पालिका प्रशासन को अवगत कराना चाहते है पूर्व से आज तक सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव फर्जी लैटर पैड पर मांग कर रहे है पंजीकृत संख्या व संस्था का नाम दोनो अलग-अलग हैं। *सफाई कर्मचारी संघ नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर संबंध उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारी मजदूर संघ अधीन पंजीकृत संख्या (4845) एवं हिन्दू मजदूर सभा मुंबई* नाम के संगठन के अध्यक्ष रामप्रसाद वाल्मीकि जी है । यह लोग पालिका प्रशासन को कई साल से गुमराह कर रहे हैं। फर्जी संस्था के आधार पर पालिका प्रशासन को गुमराह करते आ रहे है ऐसे लोगों के ब्लैक लिस्ट कर चुनाव लड़ने से वंचित रखा जाये।और इनके खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। यूनियन के चुनाव मे अध्यक्ष व महामंत्री पद के उम्मीदवारों को अलग अलग चुनाव चिन्ह आवंटित कर चुनाव सम्पन्न कराने की व्यवस्था करें।उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ हमेशा से न्यायोचित और संवैधानिक मूल भावनाओं पर विश्वास रखता है।और भविष्य मे पालिका प्रशासन व सफाई कर्मचारी हित मे अपना योगदान देता रहेगा।हमे आशा ही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप संघ के आग्रह को स्वीकार कर उपरोक्त गति विधियों को द्रष्टिगत रखते हुए जल्द ही चुनाव की तिथि की घोषणा करने कृपा करें। जिससे स्थाई व संविदा सफाई कर्मचारी एक साथ मिलकर अपने मताधिकार (वोट) का प्रयोग कर अपने अध्यक्ष/ महामंत्री का चुनाव कर सके।और यदि नियमानुसार के विरुद्ध चुनाव की घोषणा की गई तो उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा।और कोई चुनाव सम्पन्न नहीं होने देगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी दीपक गम्भीर मण्डल प्रभारी सहारनपुर,सुधीर घामा जिलाध्यक्ष, गोपाल सुधाकर जिला महामंत्री, राजकुमार बैनिवाल, कुमार गौरव,विपुल,राजू प्रधान, अशोक,सोनू, गौतम राम, दिनेश,दिलनावज आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Articles
तेज बारिश से जल भराव के कारण बहादराबाद में टिश्यू पेपर की कंपनी में 50 लाख का नुकसान l
तेज बारिश से जल भराव के कारण बहादराबाद में टिश्यू पेपर की कंपनी में 50 लाख का नुकसान lरिपोर्ट महिपाल शर्मा l *नाले की सफाई व पानी के निकासी के इंतजाम करे सरकार l बहादराबाद। सरकार के बड़े-बड़े विकास के दावों के बावजूद हरिद्वार को कठिनाइयों का रास्ता तय करना पड़ता है। सावन की एक […]
बड़ौदा बैंक की शाखा को दूसरी जगह शिफ्ट कर , किया उधघाटन l
बड़ौदा बैंक की शाखा को दूसरी जगह शिफ्ट कर , किया उधघाटन ll लक्सर बड़ौदा बैंक की शाखा को , पहली जगह से हटाकर, दूसरी जगह,सिफ्ट पोस्ट ऑफिस के पास लक्सर ,शिफ्ट किया गया , बड़ौदा बैंक के महाप्रबंधक अश्वनी कुमार ने बताया कि वैसे तो हमारा बैंक लक्सर में पहले से ही स्थापित है […]
खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर में एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना प्राप्त हुई,।
श्रीमान जी, आज दिनांक-28.03.2023 को पुलिस कंट्रोल रूम व रेलवे कंट्रोल रूम से खण्डंजा कुतुबपुर लक्सर में एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे तो रकम सिंह चौधरी पुत्र रोढा सिंह निवासी-मुण्डाखेडा कंला लक्सर जिला हरिद्वार के ट्रेन में चपेट में आने से […]